मीठा नीम का वैज्ञानिक नाम क्या है? | What is the scientific name of Neem? Hello Dosto, आपका स्वागत है हमारे इस लेख में आज के लेख में हम मीठा नीम का वैज्ञानिक नाम और वानस्पतिक नाम जानने वाले है। यह बहुत ही अच्छा प्रश्न है, यह प्रश्न कई बार compition exam में भी पूछा जा चुका है। आप भी इस प्रश्न का उत्तर जानना चाहिए। What is the scientific name of Neem नीम का वैज्ञानिक नाम अजादिरचता इंडिका (Azadirachta indica) है। इसके साथ ही मीठा नीम का वैज्ञानिक नाम मुर्राया कोइनीगी (Murraya koenigii) है। नीम का पेड़ तेजी से बड़ा होने वाला पौधा होता है, नीम के वृक्ष के उपयोग [औषधि] भी है:– • नीम की दातुन से दांत व मसूड़े स्वस्थ रहते है। • चर्म रोग और घावों के लिए नीम का लेप या नीम का तेल बहुत उपयोगी होता है। • नीम का तेल शरीर के लिए फायदेमंद होता है। • नीम का तेल बालों में लगाने से बाल घने व कम झड़ते है। • नीम के बीजों के चूर्ण को गर्म पानी लेने से बवासीर की बीमारी दूर होती है। नीम की पत्तियों का स्वाद कड़वा होता है, लेकिन नीम की पत्ती शरीर के लिए फायदेमंद होती हैं। हमारे देश में नीम का उपयोग औषधि के
Hello friends, I share daily study information in this website. For example, grammar, general knowledge, scientific name are all important information. We share this information on our blog.