शब्द गुण / काव्य गुण किसे कहते है? प्रकार Shavd gun kise kahate hain हेलो दोस्तो आज में आपको काव्य गुण या गुण की परिभाषा बताने वाला हूं। यह कई बार कॉम्पिटिशन एग्जाम में भी पूछा जाता है। और आपको यह पता नहीं होता इसलिए हम आपको शब्द गुण की परिभाषा और इनके प्रकार या भेद को भी परिभाषित करके बताने वाला हूं।। शब्द गुण / काव्य गुण किसे कहते है? प्रकार शब्द गुण किसे कहते है? काव्य में आंतरिक सौन्दर्य तथा रस के प्रभाव एवं उत्कर्ष के लिए स्थायी रूप से विद्यमान मानवोचित भाव और धर्म अथवा तत्व को काव्य गुण ( शब्द गुण ) कहते हैं । यह काव्य में उसी प्रकार विद्यमान होता है , जैसे फूल में सुगन्धि। काव्य गुण या शब्द गुण के प्रकार 1] माधुर्य गुण 2] ओज गुण 3] प्रसाद गुण इन गुणों की परिभाषा 1] माधुर्य गुण किसे कहते हैं? किसी काव्य को पढने या सुनने से ह्रदय में मधुरता का संचार होता है , वहाँ माधुर्य गुण होता है । यह गुण विशेष रूप से श्रृंगार, शांत, एवं करुण रस में पाया जाता है । माधुर्य गुण युक्त काव्य में कानों को प्र...
Comments
Post a Comment