कृष्ण का पर्यायवाची शब्द | krashna Ka Paryayvachi Shabd दोस्त आपका स्वागत है हमारे इस पोस्ट में, आज की पोस्ट में हम बताएंगे - कृष्णा का पर्यायवाची शब्द क्या है , क्योंकि कई बार यह प्रश्न compition एग्जाम में पूछा गया है। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपको इस प्रश्न को जानना चाहिए। कृष्ण का पर्यायवाची शब्द | krashna Ka Paryayvachi Shabd और आपको में बता दू की पर्यायवाची शब्द पूछे या समानार्थी शब्द पूछे दोनो एक ही होते है। कई बार प्रश्न ऐसे आते है जैसे :- कन्हैया का समानार्थी शब्द क्या है? यह प्रश्न कई बार पूछा जा चुका हैं। कृष्ण के पर्यायवाची शब्द :- विष्णु, राधापति, घनश्याम, मुरारी, देवकीनंदन, देवेश, हरि, हिरण्यगर्भा, ऋषिकेश बंशीधर, गिरधारी, नंदलाल, कमलनाथ, अचला, अद्भुतह, आदिदेव, अदित्या, अजन्मा, अजया, अक्षरा, अमृत, अनादिह, माधव, गिरिधर, केशव, गोपाल, राधारमण, दामोदर, ब्रजवल्लभ, गोपीनाथ, द्वारिकाधीश, यदुनन्दन, मुरलीधर, कंसारि, रणछोड़, धर्माध्यक्ष गोपालप्रियाज्ञानेश्वर, वासुदेव,मोहन, गोविन्द, नन्दनन्दन, बलि, चतुर्भुज, दानवेंद्रो, दयालु, दयानिधि, देवाधिदेव, आनंद...
Hello friends, I share daily study information in this website. For example, grammar, general knowledge, scientific name are all important information. We share this information on our blog.