कृष्ण का पर्यायवाची शब्द | krashna Ka Paryayvachi Shabd
दोस्त आपका स्वागत है हमारे इस पोस्ट में, आज की पोस्ट में हम बताएंगे - कृष्णा का पर्यायवाची शब्द क्या है, क्योंकि कई बार यह प्रश्न compition एग्जाम में पूछा गया है। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपको इस प्रश्न को जानना चाहिए।
![]() |
कृष्ण का पर्यायवाची शब्द | krashna Ka Paryayvachi Shabd |
और आपको में बता दू की पर्यायवाची शब्द पूछे या समानार्थी शब्द पूछे दोनो एक ही होते है। कई बार प्रश्न ऐसे आते है जैसे :- कन्हैया का समानार्थी शब्द क्या है? यह प्रश्न कई बार पूछा जा चुका हैं।
कृष्ण के पर्यायवाची शब्द :- विष्णु, राधापति, घनश्याम, मुरारी, देवकीनंदन, देवेश, हरि, हिरण्यगर्भा, ऋषिकेश बंशीधर, गिरधारी, नंदलाल, कमलनाथ, अचला, अद्भुतह, आदिदेव, अदित्या, अजन्मा, अजया, अक्षरा, अमृत, अनादिह, माधव, गिरिधर, केशव, गोपाल, राधारमण, दामोदर, ब्रजवल्लभ, गोपीनाथ, द्वारिकाधीश, यदुनन्दन, मुरलीधर, कंसारि, रणछोड़, धर्माध्यक्ष गोपालप्रियाज्ञानेश्वर, वासुदेव,मोहन, गोविन्द, नन्दनन्दन, बलि, चतुर्भुज, दानवेंद्रो, दयालु, दयानिधि, देवाधिदेव, आनंद सागर, अनंता, अनंतजीत, अनया, अनिरुद्धा, अपराजित, अव्युक्ता, बाल गोपाल, गिरधारी, मुरलीधर, कन्हैया,
दोस्तो हमारे इस वेबसाइट पर बहुत सारे पर्यायवाची शब्द डाले गए हैं, आप इन्हे जरूर पढ़े। ये कई बार प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और इन प्रश्नों को कई बार पूछा जा सकता है । इसलिए आप सारे पर्यायवाची शब्द पर एक बार जरूर देख ले।
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा, आज के लेख में हमने krashna ka paryayvachi shabd जाने हैं। यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, इस प्रश्न को आपको अपने दोस्तो को जरूर शेयर करना चाहिए। और ऐसे ही लेखों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment