12 वी वालो को लैपटॉप कितने प्रतिशत पर मिलेगा
Free laptop योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के student को केवल 75% marks लेना हैं।
जनरल कैटेगरी के विद्यर्थियों को 85% न्यूनतम अंक लाने की आवश्कता है।
इन विद्यर्थियों को भी लैपटॉप योजना का लाभ मिलेगा।
💻 मध्य प्रदेश फ्री कम्प्यूटर योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज:–
1. आधार कार्ड की फोटो कॉपी
2. बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र
4. राशन कार्ड की फोटो कॉपी
Q. मध्य प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना kya है?
Answer:– यह योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी।
Q. MP Free Laptop योजना के लिए application कैसे करें?
Answer:– यदि आप MP Muft Laptop योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको पहले अपनी पात्रता मानदंड जांचें।
Q. Madhya Pradesh free laptop scheme के तहत कितना वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया गया?
Answer:– इस MP Free Laptop Yojana सरकार के तहत 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
अगर आपको यह जानकारी समझ में आई हो तो इस लेख को अपने दोस्तो को भी शेयर करे। इस योजना का लाभ उठाएं अपने दोस्तो को भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें।
Comments
Post a Comment