डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं | delete photo wapas kaise laye
हेलो फ्रेंड्स आज में आपके लिए लेकर आया हूं कि डिलीट फोटो, वीडियो, ऑडियो सोंग या कोई फाइल जो डिलीट हो गईं है तो उसे वापस कैसे ला सकते है।
मै आपको बहुत ही सरल तरीके से डिलीट फोटो या वीडियो को वापस लाने का तरीका बताने वाला हूं। यह तरीका बिल्कुल ही न्यू है और बहुत ही सरल है
इसके लिए आपको हमारे इस लेख को पूरा पड़ना होगा अगर आप हमारे इस लेख को पूरा नहीं पड़ते तो आपकी फाइल वापस नहीं आएगी इसके लिए आपको यह पोस्ट पूरी अवश्य पड़नी चाहिए
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक app को download करना होगा हम आपको डिटेल के साथ नीचे बता रहे है।
★ सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में play store को open करना है
★ फिर आपको सर्च करना होगा dumpster
★ अब आपको सबसे ऊपर दिख रहे app को डाऊनलोड करना है
★ फिर उस app को इंस्टाल कर लेना होगा
★ फिर आपको उस app को open करना होगा
★ open करने के बाद आपको वहा पर नीचे दिख रहे deep scan ऑप्शन पर click करना होगा
★ फिर वहा पर आपको अपने मोबाइल की सभी फोटो दिखाई देगी, जो आपके फोन की Gallery में सेव है और जो आपके द्वारा डिलीट हो चुकी है
★ फिर आपको जिस फोटो को अपने फोन की gallery में सेव करना है उस फोटो पर click करना होगा
★ फोटो पर click करने के बाद आपको restore पर click करना होगा
★ restore पर click करने के बाद आपको watch an ad पर क्लिक करना होगा
★ फिर आपकी डिलीट फोटो गैलरी में सेव हो जाएगी।
Also read:–
लगता है आज का लेख आपके काम का था तो आपको इसमें कोई भी परेशानी या समस्या आए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपको 1-2 दिन में आपकी Comment का जवाब अवश्य देने का प्रयास करेंगे
आपको यह लेख कैसा लगा हमें Comment करके बताएं और इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे वे भी इस ऐप की मदद से अपनी Save deleted photo back to gallery कर सके।
डिलीट फोटो, वीडियो, फाइल वापस कैसे लाएं | photo, videos, file wapas kaise laye
धन्यवाद | 🙏
Comments
Post a Comment