पूजन सामग्री की सूची - पूजा सामान लिस्ट - Pooja Ka Saman List
दोस्तो आपका स्वागत हैं हमारे इस लेख में आज के लेख में हम पूजा के सामान की लिस्ट को देखने वाले है, इसमें हमने आपको सभी सामानों के नाम उपलब्ध कराए है।
हमने इस लेख में हर देवी-देवताओं की पूजन सामग्री को लिया है, जैसे:- गणेशजी के पूजन सामान, शिव के पूजन सामग्री, अंबिका के पूजन सामग्री लगभग सभी दैवी-देवताओं के पूजन में लगने वाले समान को हमने इस लेख में बताया है।
![]() |
पूजन सामग्री की सूची - पूजा सामान लिस्ट - Pooja Ka Saman List PDF |
पूजन सामग्री की सूची
• नारियल !
• धूपबत्ती !
• कुंकु !
• कपूर !
• केसर !
• चंदन !
• पुष्पमाला की माला !
• चावल पूजन सामग्री हेतु !
• दही !
• अबीर !
• अगरबत्तियां !
• यज्ञोपवीत 5 !
• शुद्ध घी !
• गुलाल !
• हल्दी !
• नाड़ा !
• हवन समान सामग्री !
• शंख !
• गेंहू !
• फल और फूल !
• पान के पत्ते !
• आम के पत्ते !
• केले के पत्ते (यदि हों सके तो खंभे सहित) !
• रोली !
• सिंदूर !
• कमलगट्टे ! [Pooja ka Saman]
• अभ्रक !
• सुपारी !
• तुलसीमाला !
• धनिया खड़ा !
• आभूषण !
• शहद (मधु) ! [पूजा सामग्री लिस्ट]
• रुई !
• सप्तमृत्तिका !
• भगवान गणेश की प्रतिमा !
• आसन !
• शकर !
• दूर्वा !
• दीपक !
• हवन कुंड !
• सप्तधान्य !
• कलावा !
• इलायची (छोटी) !
• जौ !
• कुशा व दूर्वा ! [पूजा का सामान लिस्ट]
• पंच मेवा !
• बताशे !
• पंचामृत !
• गंगा का जल !
• लौंग !
• चांदी का सिक्का !
![]() |
पूजन सामग्री की सूची - पूजा सामान लिस्ट - Pooja Ka Saman List PDF |
• लौंग मौली !
• मिट्टी !
• थाली !
• गाय का दूध !
• ऋतुफल !
• मिठाई !
• सिंहासन (चौकी, आसन) !
• हल्दी की गाँठ !
• खड़ा धनिया !
• बड़े दीपक के लिए तेल !
• अर्घ्य पात्र अन्य सभी पात्र !
• श्री गणेशजी (अर्पित करने हेतु) वस्त्र !
• श्रीकृष्ण (अर्पित करने हेतु) वस्त्र !
• अम्बिका (अर्पित करने हेतु) वस्त्र !
• श्रीकृष्ण का मूर्ति (या पालना) !
• गणपति की मूर्ति !
• अम्बिका मूर्ति !
• लाल कपड़ा (आधा मीटर) !
• पंच रत्न (सामर्थ्य अनुसार) !
• धान्य (चावल और गेहूँ) !
• गुलाब एवं लाल कमल के फूल !
• विल्वप्त्र (शिव जी के पूजन हेतु) !
• जल कलश (तांबे या मिट्टी का) !
•सफेद कपड़ा (आधा मीटर) !
• बन्दनवार ! [भागवत पूजन
सामग्री लिस्ट]
• ताम्बूल पान का बीड़ा लौंग लगा !
लोगो ने यह भी पूछा
पूजा के लिए क्या क्या सामान चाहिए :- पूजा के लिए नारियल, धूपबत्ती, कुंकु, कपूर, केसर, चंदन, पुष्पमाला की माला, चावल पूजन सामग्री हेतु, दही, अबीर, अगरबत्तियां, शुद्ध घी, गुलाल, हल्दी, नाड़ा, हवन समान सामग्री, शंख [लिस्ट में देखें] आदि ।
पूजा के लिए कौन सी वस्तुएं हैं :- कुंकु, कपूर, केसर, चंदन, पुष्पमाला की माला, चावल पूजन सामग्री हेतु, दही [लिस्ट में देखें] आदि ।
साथ ही आपको पूजा के सामान का PDF भी कुछ टाइम बाद उपलब्ध कराया जाएगा।
अगर हमारे द्वारा पूजा का सामना की लिस्ट में कोई समान झूट गया हो तो आप हमे कमेंट करके अवश्य बताएं, साथ ही इस लेख को अपने परिवार में शेयर करके उन्हे भी पूजन सामग्री की सूची बताए ताकि वे भी Pooja ka saman को ध्यान में रख सके।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment