Ai से image कैसे बनाए 😱 Ai se image generate kaise kare
नमस्ते दोस्तों,
आज की पोस्ट में हम आपको ai से image को generate करने का तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप बहुत आसानी से ai से image को generate करा सकते हो।
तो आपको हमारी आज की पोस्ट को पूरा जरूर से पढ़ना हैं, ai image बनाना बहुत ही आसान हैं।
"Ai से image बनाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी। जिसे आप वही आसानी से play Store से इंस्टॉल कर लेना हैं या फिर आप किसी भी ब्राउजर से उस वेबसाइट को ओपन कर सकते हो।
वह एप्लीकेशन 'leonardo ai' हैं, जिससे आप आसानी से इमेज या फोटो को जनरेट करा सकते हैं आप इसे किसी भी ब्राउजर में भी खोल सकते हैं बस आपको सर्च करना हैं लियोनार्डो एआई (leonardo ai)।
Ai से इमेज बनाने की Steps –
1) सबसे पहले leonardo ai एप्लीकेशन open कर लेना हैं।
2) अब आपको लियोनार्डो एआई में रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
3) अब आपका एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा।
4) फिर आपको 3 नम्बर पर generate के option पर click कर देना हैं।
5) इसके बाद आपको image बनाने का promt हो तो आसानी से paste कर दे नहीं तो आप जिस categary की image को बनाना चाहते हैं वह टाइप कर दे।
जैसे - एक जंगल में शेर था।
6) अब आपके सामने एक इमेज generate होगी (इसमें आमतौर पर 15 से 20 सेकंड लगते हैं)
7) अब आपके सामने 4 इमेज generate होकर आ जाएगी, जिनमें से आपको जो इमेज पसंद हो उस पर क्लिक कर देना हैं।
8) फिर नीचे दिए गए डाउनलोड के एरो से इमेज को डाउनलोड कर लेना हैं।
9) अब आपकी इमेज या फोटो gallery में save हो जायेगीं।
यह पोस्ट आपकी कैसी लगीं हमें जरूर से कमेंट करके बताए। अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहे तो आप मुझे मेरे यूट्यूब चैनल को जरूर से subscribe कर ले। और इस पोस्ट को अपने best friend को जरूर से शेयर कर दे।
धन्यवाद ❤️
Your Question....
ai image kaise banaye
ai se image kaise banaye
ai photo generator
free ai image generator
ai image kaise banaye free
ai se images kaise banaye free
ai image kaise banaye free main
ai image generator free

Comments
Post a Comment