Google play store अपडेट करने का आसान तरीका 😱 | Google play store update kaise kare
नमस्ते दोस्तों,
आज की पोस्ट बहुत खास होने वाली हैं क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको गूगल प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें! इस टॉपिक को सरल और स्पष्ट तरीके से बताने वाले हैं, तो इस पोस्ट को जरूर से पूरा पढ़ें!
तो दोस्तों इससे पहले अगर आप google play store को update नहीं करते तो आपके सामने ये समस्याएं आ सकती हैं
जैसे :-
• प्ले स्टोर सही से काम न करना।
• गूगल प्ले स्टोर के नए फीचर की कमी।
• मोबाइल के ऐप्स सही से काम न करना।
• ऐप्स लेट काम करना।
• मोबाइल हैंग होना।
तो आपको अगर इन सभी तरीकों से बचना हैं तो आपको जल्दी से अपने फोन में google play store को जल्दी से update कर लेना हैं।
Google Play Store Update करने की स्टेप्स :—
• सबसे पहले आपको google play store को ओपन करना हैं।
• इसके बाद आपको अपनी gmail id के लोगों पर click करना हैं।
• अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे, लेकिन आपको थोड़ा नीचे सेटिंग के option पर click करना हैं।
• अब आपको चौथे नंबर पर about का option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।
• अब आपको Play Store Version का option आएगा जिसके नीचे आपको Update play Store ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
• अब आपका प्ले स्टोर अपडेट होने लगेगा।
अब आपको अपने गूगल प्ले स्टोर को फुल डाउनलोड कर लेना हैं।
तो फ्रेंड्स में उम्मीद करूंगा कि आज की पोस्ट आपके बहुत काम की होगी तो आपको सिर्फ इस पोस्ट को अपने दोस्तों में एक बार जरूर से शेयर कर दे जिससे वे भी अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को अपडेट कर ले ।
अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहे तो आप हमें आपके अपने यूट्यूब चैनल @youtubergirish को सपोर्ट जरूर से कर दें।
Thank you 😍
Your Question....
play store ko kaise update karen
old play store ko update kaise kare
play store se app update kaise kare
Play Store Update Problem
Play Store Update
Google Play Store Update
Google Play Store Up To Date
Play Store Understood Problem
Google Play Store Update Problem
How To Update Play Store
Google Play Store

Comments
Post a Comment