WhatsApp home screen par wallpaper kaise lagaye | home screen photo kaise lagaye
Namste दोस्तों,
आप जरूर से अपने मोबाइल में वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं अगर आप भी whatsapp की होम स्क्रीन पर अपना फोटो या वॉलपेपर को सेट करना चाह रहे हैं तो आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वॉट्सएप पर फोटो लगा सकते हो।
तो आपको हमारे द्वारा जो भी स्टेप्स बताई जाए आप उन्हें अच्छे से फॉलो करें वरना आपकी वॉट्सएप होम स्क्रीन पर इमेज नहीं लगेंगी।
Watsapp की home screen पर अपना फोटो कैसे लगाए :–
वॉट्सएप की होम स्क्रीन पर वॉलपेपर लगाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जिससे आप प्ले स्टोर से बड़ी डाउनलोड करना हैं।
1) सबसे पहले designer tool pro ऐप को इंस्टॉल कर लेना हैं, फिर इस एप्लीकेशन को ओपन करना हैं।
2) अब आपको नीचे Mockup Overlay के option पर क्लिक करना हैं।
3) अब आपको Mockup Overlay option को ON कर देना हैं।
4) अब आपको Portrait पर एक wallpaper को सलेक्ट कर लेना हैं।
5) अब सेटिंग पर click करके वॉलपेपर को अपने अनुसार opacity (10 से 20 प्रतिशत) Vertical Align और Horizontal Align को अच्छे से सेट कर लें हैं।
6) अब आपको अपना whatsapp एप्लीकेशन open करना हैं।
7) अब आपको watsapp की होम स्क्रीन पर एक photo या wallpaper show होगा।
मुझे खुशी हुई कि आपने इस पोस्ट के द्वारा वॉट्सएप होम स्क्रीन पर वॉलपेपर लगाना सीखा। लेकिन आपको इस पोस्ट को अपने परिवार में ओर दोस्तों को शेयर करके बताए जिससे वे भी इस trick या तरीका जान सके।
इसके साथ ही में पोस्ट को खत्म करता हूं अगर आप मुझे support करना चाहे तो मुझे youtube पर जरूर से subscribe कर ले, मेरा चैनल नाम हैं @Youtubergirish .
THANK YOU 😍
Your Question...
whatsapp home screen wallpaper setting
whatsapp tricks 2026
whatsapp main screen par photo kaise lagaye
how to set photo on whatsapp home screen
whatsapp home screen wallpaper change hindi
GB whatsapp home screen wallpaper
whatsapp hidden features

Comments
Post a Comment