ताप, तापमान,ऊष्मा, सौर विकिरण और पार्थिव विकिरण किसे कहते हैं। तापमान को प्रभावित करने वाले कारक [What is heat, temperature, heat, solar radiation and earth radiation]
wikipedia
तापमान किसे कहते हैं?
वायुमंडल में ताप कितना बड़ा या घटा इसका पता उसके मापन से लगाया जाता है। इस प्रकार वायु मंडल में उपस्थित ताप की मात्रा के मान या मापन को तापमान कहा जाता हैं। तापमान को सेंटीग्रेड या सेल्सियस से मापा जाता हैं।
उष्मा किसे कहते हैं?
उर्जा का वह रूप जो बिना किसी यांत्रिक कार्य के एक पिंड से दुसरे पिण्ड में स्थानांतरित हो सकता है ऊष्मा कहलाता हे।
उष्मा का si मात्रक जूल है।
सौर विकिरण किसे कहते हैं?
प्रथ्वी और इसके वायुमंडल में ताप की प्राप्ति सूर्य से होती है सूर्य, ताप और प्रकाश का अक्षय भंडार है। वह निरंतर आकाश में चारों और ताप और प्रकाश करता है। सूर्य एक विशाल धधकता हुआ आग का गोला है सूर्य द्वारा ताप सतत विसर्जन को सोर विकिरण कहा जाता है।
तापमान को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक—
ताप किसे कहते हैं?
मौसम बदलने के साथ-साथ कभी हम बहुत गर्मी या बहुत ठंड का अनुभव करते हैं। ऐसा परन्तु वायु के गर्म या ठंडा होने के कारण होता है। वायु मैं उपस्थित गर्मी ही ताप कहलाती है। ताप को ऊष्मा भी कहा जाता है।तापमान किसे कहते हैं?
वायुमंडल में ताप कितना बड़ा या घटा इसका पता उसके मापन से लगाया जाता है। इस प्रकार वायु मंडल में उपस्थित ताप की मात्रा के मान या मापन को तापमान कहा जाता हैं। तापमान को सेंटीग्रेड या सेल्सियस से मापा जाता हैं।
उष्मा किसे कहते हैं?
उर्जा का वह रूप जो बिना किसी यांत्रिक कार्य के एक पिंड से दुसरे पिण्ड में स्थानांतरित हो सकता है ऊष्मा कहलाता हे।
उष्मा का si मात्रक जूल है।
सौर विकिरण किसे कहते हैं?
प्रथ्वी और इसके वायुमंडल में ताप की प्राप्ति सूर्य से होती है सूर्य, ताप और प्रकाश का अक्षय भंडार है। वह निरंतर आकाश में चारों और ताप और प्रकाश करता है। सूर्य एक विशाल धधकता हुआ आग का गोला है सूर्य द्वारा ताप सतत विसर्जन को सोर विकिरण कहा जाता है।
पार्थिव विकिरण किसे कहते हैं।
सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आने से पहले वायु मंडल से होकर गुजरती है। इसे वायु मंडल का उपरी भाग कुछ गर्म हो जाता है। किरणे जब पृथ्वी के धरातल पर पहुंचती है तो धरातल अधिक गर्म हो जाता है। क्योंकि धरातल वायु मंडल के अपेक्षा अधिक ताप प्रात करता है। पृथ्वी का धरातल इस ताप को धीरे-धीरे पुनः बाहर निकालता है इस क्रिया को पार्थिव विकिरण कहते हैं।तापमान को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक—
- सूर्य की किरणों का झुकाव
- वायुमंडल में किरणों द्वारा तय की गई दूरी
- समुद्र से ऊंचाई
- दिन की अवधि
यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को शेयर करें और हमें कमेंट करके अवश्य बताएं जिससे हमारा उत्साह बढ़ेगा ओर और हम आप सभी के लिए अच्छे-अच्छे लेख लिख सके।
Comments
Post a Comment