हेलो दोस्तों आज मैं आपको संज्ञा की परिभाषा बताऊंगा और मैंने इसके prakar ya bhedभी बताएं हैं। और मैंने यह बहुत simple तरीके से आपको बताया है यह आपको जल्दी ही समझ में आने वाला है इसलिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।
Wikipedia
संज्ञा किसे कहते है |
Wikipedia
संज्ञा किसे कहते है?
किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम को ही संज्ञा कहते है।
किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम को ही संज्ञा कहते है।
जैसे― रमेश, टेबल, कुर्सी, और राहुल आदि
1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
संज्ञा के भेद {प्रकार} पाँच है–
2) भाववाचक संज्ञा
3) जातिवाचक संज्ञा
4) द्रव्यवाचक संज्ञा
5) समूहवाचक संज्ञा
संज्ञा के भेद या प्रकारों की परिभाषा
1) व्यक्तिवाचक संज्ञा [Proper Noun]—
किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं।
उदाहरण―
रमेश बाहर खेल रहा है।
विकास फुटबॉल खेलता है।
राम मेरा दोस्त है।
यह भी पढ़े
- समास के बारे में जानकारी
- फूलो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में
- पक्षियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में
- गिनती हिंदी व अंग्रेजी में
जो शब्द किसी पदार्थ या चीज़ की अवस्था या उसके रूप या दशा का बोध कराते हैं, उन्ही शब्दो को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
उदाहरण―
1) तुम साहस करो तो यह काम हो सकता है।
2) गरीबी के कारण बहुत बच्चे स्कूल नहीं जा पाते।
3) जातिवाचक संज्ञा [Common noun]—
जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु और स्थान की संपूर्ण जानकारी का बोध कराते हैं, उन्ही शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
उदाहरण―
स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।
बच्चे खिलौनों से खेल रहे हैं।
पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं।
4) द्रव्यवाचक संज्ञा [Mass noun]—
जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, उन्ही शब्दो को द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।
उदाहरण―
एक किलो तेल लेकर आओ।
मुझे दूध पीना बहुत पसंद है।
मेरे पास सोने के आभूषण हैं।
मुझे पानी पीना है।
5) समूहवाचक संज्ञा [collective nouns]—
जिन संज्ञा के शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु के समूह का बोध होता है, उन्ही शब्दों को समूहवाचक संज्ञा अथवा समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं।
उदाहरण―
मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
मुझे एक दर्जन केले खरीदने हैं।
जंगल में हिरणों का झूंड है।
अंगूरों का गुच्छा मीठा है।
संज्ञा किसे कहते है और भेद |
इससे सम्बन्धित कुछ वस्तुनिष्ट प्रश्न
1] व्याकरणाचार्यों ने संज्ञा के कितने भेद बताये हैं।
(a) तीन (b) चार
(c) छ: (d) पाँच✔️
2] 'मित्रता' भाववाचक संज्ञा किससे बनती है?
(a) सर्वनाम (b) क्रिया
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा (d) जातिवाचक संज्ञा✔️
3] अशोक मार्ग है
(a) व्यक्तिवाचक✔️ (b) द्रव्यवाचक
(c) जातिवाचक (d) भाववाचक
4] ‘सभा' कौनसी संज्ञा है
(a) व्यक्तिवाचक (b) समूहवाचक✔️
(c) द्रव्यवाचक (d) जातिवाचक
5] 'बंधुत्व' किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) जातिवाचक संज्ञा (b) भाववाचक✔️
(c) व्यक्तिवाचक (d) कोई नहीं
6] 'घी' कौन सी संज्ञा है?
(a) व्यक्तिवाचक (b) भाववाचक
(c) जातिवाचक (d) द्रव्यवाचक✔️
7] टाइम्स ऑफ डे दिया है
(a) भाववाचक (b) जातिवाचक
(c) समूहवाचक (d) व्यक्तिवाचक✔️
8] जातिवाचक संज्ञा है।
(a) घोड़ा✔️ (b) गंगा
(c) सभा (d) बुढ़ापा
9] हरियाली है।
(a) जातिवाचक संज्ञा (b) समूहवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा✔️ (d) व्यक्तिवाचक संज्ञा
10] 'कबूतर' कौनसी संज्ञा है
(a) जातिवाचक✔️ (b) भाववाचक
(c) समूहवाचक (d) व्यक्तिवाचक
- कम्प्यूटर से सम्बंधित
- मस्तिष्क । संरचना । कार्य
- समास के बारे में जानकारी
- ताप, तापमान,ऊष्मा, सौर विकिरण और पार्थिव विकिरण किसे कहते हैं। तापमान को प्रभावित करने वाले कारक
- महत्वपूर्ण दिन और दिवस
- पर्यायवाची शब्द
यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को शेयर करें और हमें कमेंट करके अवश्य बताएं जिससे हम आपके लिए ऐसे ही अन्य लेख लिख सके धन्यवाद
Comments
Post a Comment