कम्प्यूटर का पूरा नाम क्या है?
हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस लेख में मैंने आपको कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश या अंग्रेजी में और इसके कुछ अन्य जानकारी भी आपको देने की कोशिश की गई और यह बहुत बार परीक्षाओं में भी पूछा जाता है की कंप्यूटर का फुल फॉर्म किया है तो आपको इस जवाब का उत्तर मैं इस लेख में देने वाला हूं और यह बहुत सरल है आपको यह पता नहीं होगा तो चले अब जानते हैं।
कम्प्यूटर का फुल फॉर्म क्या है |
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?
कंप्यूटर का फूल फॉर्म है 'आमतौर पर संचालित मशीन विशेष रूप से तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान में प्रयोग होती हैं'।
Computer का Full Form होता है '“Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research"'.
Computer के बहुत सारे full forms हैं, आगे मैंने उनके बारे में जानकारी प्रदान करी है, तो जानते है।
Computer – computer तो एक machine है। Computer के Full Forms तो बहुत सारे हैं, परंतु एक सिंगल भी आधिकारिक तौर पर मानकीकृत नहीं होता है। और हम यहां कम्प्यूटर का फूल फॉर्म जानते है।
- C :– Commonly
- O :– Operated
- M :– Machine
- P :– Particularly
- U :– Used for
- T :– Teaching
- E :– Education
- R :– Reasearch
Computer एक ऐसा electronic device होता है यह आपकी सहायता करता है- logical calculations तथा arithmetic करने के लिए।
Computer में एक arithmetic, logical unit भी इसमें स्थित होते है। इसको ALU कहा जाता हैं। और कम्प्यूटर या electronic machine में memory भी होती है, जो इसकी सहायता करती है data को store करने में मदद करती है।
Computers बहुत प्रकार के होते हैं। digital, analog Technology के आधार पर होते है।
Computer को programming machine भी कहा जाता हैं।
कंप्यूटर के फुल फॉर्म
हम कम्प्यूटर के बहुत सारे फूल फॉर्म नीचे बता रहे है—
1. Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research. (सामान्य ऑपरेटिंग मशीन विशेष रूप से व्यापार, शिक्षा, और अनुसंधान के लिए प्रयोग होती है।)
2. Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches. ( इंजीनियरिंग शोध के तहत सामान्य संचालन संभव हो गया।)
3. Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research. (आमतौर पर ऑपरेटिंग मशीन विशेष रूप से तकनीकी और शिक्षा अनुसंधान के लिए प्रयोग होती है।)
4. Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education and Research. (आम ऑपरेटिंग मशीन खास प्रकार से तकनीकी, शिक्षा और अनुसंधान के लिए प्रयोग होती है।)
5. Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research. (आम ओरिएंटेड मशीन विशेष रूप से व्यापार शिक्षा और अनुसंधान के लिए प्रयोग होती है।)
6. Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting. (आम ऑपरेटिंग मशीन विशेष रूप से प्रशिक्षण, शिक्षा और रिपोर्टिंग के लिए प्रयोग की जाती है।)
7. Computing of Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research. (प्रौद्योगिकी शिक्षा और अनुसंधान में प्रयुक्त ओरिएंटेड मैनिपुलेशन प्रोग्रामिंग का कम्प्यूटिंग।)
8. It is a commonly used machine for technical and academic research. (साधारण प्रकार से तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान के लिए साधारण प्रकार से इस्तेमाल की जाने वाली मशीन होती है।)
10. Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research. (आमतौर पर संचालित मशीन विशेष रूप से तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान में प्रयोग होती है।)
कम्प्यूटर के प्रकार
सरल शब्दों में बोला जाये तो computer एक electronic device है जिसका मुख्य प्रकार से fast calculation करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
कुछ लोगों का कहना है कि COMPUTER का full form होता है:–Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research.
कंप्यूटर का हिंदी क्या होता है?
Computer का हिंदी नाम होता है:— ‘संगणक‘.
ये प्रश्न का सामना आपने बहुत बार exams में कर चुका होगा. शायद आपको कंप्यूटर का हिंदी नाम पता नहीं होंगा, जो की एक आम सी बात है.
कंप्यूटर का फुल फॉर्म– Full form of computer in Hindi
- सी – आम तौर पर
- ओ – संचालित
- एम – मशीन
- पी- विशेष रूप से
- यू- प्रयुक्त
- टी – तकनीकी
- ई – शैक्षणिक
- आर – अनुसंधान
कंप्यूटर का पुराना नाम क्या है?
कंप्यूटर का हिंदी में बहुत नाम हैं जैसे– कम्प्यूटर गणना करता है इसलिये इसको संगणक कहते हैं।
यदि यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करें और आपको और भी ऐसे ही फुल फॉर्म जानना है तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं और हमारे इस लेख को शेयर को watsapp या fecebook पर शेयर अवश्य करें।
Comments
Post a Comment