तत्सम | तद्भव शब्द किसे कहते है और इसके 50+ उदाहरण (Similarly Who says the word and its 50+ examples)
हेलो दोस्तो आज में आपको तत्सम और तद्भव शब्द बताएगा. जो कि आपको पता नहीं होगा. इसके लिए मैने आपके लिए तत्सम और तद्भव की परिभाषा भी बताया है. मैने इसके 50+ उदाहरण भी बताया है.
![]() |
तत्सम | तद्भव शब्द किसे कहते है |
तत्सम शब्द किसे कहते है?
तत्सम शब्द — हिन्दी भाषा का विकास संस्कृत भाषा से हुआ है. अतः संस्कृत भाषा से ही सीधे शब्द हिन्दी में आये हैं, इन्हीं शब्दों को tatsam shabd कहेंगे.
उदाहरण–
नासिका, मुख, सूर्य, चन्द्रमा, रात्रि आदि।
तद्भव शब्द किसे कहते है?
तद्भव शब्द — वे शब्द जो तत्सम न रहकर उसी शब्द से बिगड़ - कर बने हैं, उन्ही शब्दों को tadbhav shabd कहेंगे.
उदाहरण–
चाँद, सूरज, रात, नाक, मुँह आदि.
तत्सम तद्भव
कूप – कुआँ
घृत – घी
कृषक – किसान
अश्रु – आँसू
हस्ती – हाथी
मक्षिका – मक्खी
सत्य – सच
अमूल्य – अमोल
दन्त – दाँत
गृह – घर
कुम्भकार – कुम्हार
> राशियों के नाम हिंदी व इंग्लिश में
विद्युत – बिजली
गौ – गाय
अज्ञानी – अज्ञानी
उज्ज्वल – उजला
वार्ता – बात
कपाट – किवाड़
धैर्य – धीरज
भुजा – बाँह
नवीन – नया
शत – सौ
सर्प – साँप
कोकिल – कोयल
सप्त – सात
दधि – दही
धूम्र – धुआँ
छिद्र – छेद
आश्चर्य – अचरज
पुत्र – पूत
पाद – पाँव
छत्र – छाता
कर्ण – कान
ग्राम – गाँव
आम्र – आम
शर्कर – शक्कर
हस्त – हाथ
चन्द्र – चाँद
मयूर – मोर
वधू – बहू
चर्म – चमड़ा
स्वर्ण – सोना
शिर – सिर
चूर्ण – चूरन
भगिनी – बहिन
यह भी पड़े:—
- विशेषण किसे कहते है
- काल किसे कहते है। और भेद
- भारत के प्रमुख त्योहार
- फलो के नाम हिंदी व अंग्रेजी में
- संज्ञा किसे कहते है । भेद या प्रकार
- विलोम शब्द किसे कहते हैं। निम्न उदाहरण
- कम्प्यूटर से सम्बंधित
- मस्तिष्क । संरचना । कार्य
- समास के बारे में जानकारी
- ताप, तापमान,ऊष्मा, सौर विकिरण और पार्थिव विकिरण किसे कहते हैं। तापमान को प्रभावित करने वाले कारक
- महत्वपूर्ण दिन और दिवस
यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो अपने दोस्तो को शेयर करे हम कमेंट करके अवश्य बताएं. जिससे हम आपके लिए ऐसे ही अच्छे से अच्छे लेख लिख सकें और आपकी मदद कर सकते. और आप हमारे अन्य लेख भी अवश्य पड़े.
Comments
Post a Comment