sports names / sports with names / sports names list / sports names for teams / names for sports teams / Names of sports in India . [ खेल के नाम / खेल के नाम के साथ खेल / खेल के नाम सूची / खेल के लिए टीमों के नाम / खेल टीमों / भारत के खेलो के नाम ]
हेलो दोस्तो आज के लेख में मैने खेलो के नाम या भारत के प्रमुख खेलो के नाम बताया है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी जानकारी है आपको इस लेख अवश्य पूरा पड़ना चाहिए।।
![]() |
खेलों के नाम हिंदी व इंग्लिश में |
खेलो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में
1) बैडमिंटन [Badminton] – बैडमिंटन खेल भी व्यक्तिगत तथा टीम स्पर्धा में Played जाता है. इस खेल में एकल, डबल और मिश्रित युगल प्रतियोगिता खेली जाती है. इस खेल में बैडमिंटन Racket और Cock प्रमुख है.
1) बैडमिंटन [Badminton] – बैडमिंटन खेल भी व्यक्तिगत तथा टीम स्पर्धा में Played जाता है. इस खेल में एकल, डबल और मिश्रित युगल प्रतियोगिता खेली जाती है. इस खेल में बैडमिंटन Racket और Cock प्रमुख है.
2) क्रिकेट [Cricket] – इस खेल में 11 खिलाड़ी होते है. यह खासकर एशियाई देशों में बहुत लोकप्रिय sport है. भारत क्रिकेट खेल का Sirmaur है. क्रिकेट के लिए बेट और बॉल का प्रयोग होता है.
3) फुटबॉल [Football] – Football दुनिया का सबसे लोकप्रिय sport है. यह खेल दुनिया के सभी देश खेलते है. फुटबाल खेल में 11 खिलाड़ी होते है. इस खेल में फुटबॉल नामक Ball होती है.
4) धावक अथवा दौड़ना [Sprint] – इसमें एकल या टीम स्पर्धा होती है. धावन 100 मीटर, 200 मीटर, मैराथन इत्यादि Format में होती है.
5) हॉकी [Hockey] – Hockey में खिलाड़ियों की संख्या 11 होती है. olympics में हॉकी खेली जाती है. इस खेल में महिला और पुरुष दोनों की टीम खेल सकती है. इस खेल में हॉकी Stick और Ball होती है.
6) शूटिंग या निशानेबाजी [Shooting] – इसमें बंदूक से निशाना लगाया जाता है. और जो जितना सटीक निशाना लगाता है, वो winer है.
7) टेबल टेनिस [Table Tennis] – यह एक Indoor गेम है, इस खेल में एक Racket और ball होती है. Table tennis को एक आयता-कार Table पर खेला जाता है.
8) बेसबॉल [Baseball] – इस खेल में players की संख्या 9 होती है. यह खेल टीम स्पर्धा में खेला जाता है. इस खेल में एक Baseball ball होती है.
9) बॉक्सिंग या मुक्केबाजी [Boxing] – इस खेल में दो player होते है. और ये आपस में एक-दूसरे को मुक्का मारकर जीतने का सफल प्रयास करते है. इसमें प्रमुख Boxed gloves होते है.
10) बास्केटबॉल [Basketball] – Basketball में खिलाड़ियों की संख्या 5 होती है. इस game में Ball को ऊंचे टंगे हुए The basket में डालना होता है.
11) शतरंज [Chase] – यह खेल मानसिक मजबूती और दिमाग का sport है. Single event में यह game खेला जाता है. इसमें एक शतरंज Board और मोहरे होती है.
12) कबड्डी [Kabaddi] – इस खेल में खिलाड़ियों की संख्या 7 होती है. यह game एशिया में ज्यादा लोकप्रिय है.
13) वॉलीबॉल [Volleyball] – वालीबॉल में 6 खिलाड़ी खेलते है. फुटबॉल जैसी ball को Net के ऊपर से मारना होता है.
14) साइक्लिंग रेस [Cycling] – यह एकल स्पर्धा है. निश्चित स्थान पर Cycle चलाकर जो खिलाड़ी पहले पहुँचता है, वह Winer है.
15) गोला फेंक [Discus Throw] – इस खेल में व्यक्तिगत स्पर्धा होती है. इसमें भारी भर-कम Shells को फेंका जाता है.
16) भाला फेंक [Javelin Throw] – इस खेल में भाले को फेंका जाता है, और जिसका भाला ज्यादा दूर जाता है, वह winer है.
17) रग्बी [Rugby Football] – इस खेल में 15 खिलाड़ी होते है. इसमें Football को हाथ में लेकर दौड़ते है, और goal post में डाला जाता है.
18) घुड़ दौड़ [Horse Race] – इसमें घोड़े पर बैठा player गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास करता है. यह एकल स्पर्धा है.
19) पोलो [Polo] – इसमें 4 खिलाड़ी होते है. प्लेयर घोड़े पर बैठकर ball को एक स्टिक की मदद से goal post में लेकर जाता है.
20) स्विमिंग या तैराकी [Swimming] –इसमें एकल स्पर्धा और रिले होती है. पानी में तैरकर गन्तव्य तक पहुंचा जाता है.
21) नौकायन [Rowing] – इस खेल में नावों की दौड़ होती है.
22) कुश्ती [Wrestling] – यह एक एकल स्पर्धा है. इस खेल में खिलाड़ी Malla war करते है.
23) भारोत्तोलन [Weight Lifting] – यह एकल स्पर्धा है. खिलाड़ी वजन को उठाकर प्रदर्शन करता है.
24) बिलियर्ड्स [Billiards] – यह खेल व्यक्तिगत होता है. इसको Snooker भी कहते है.
25) हाई जम्प या ऊंची कूद [High Jump] – यह खेल World Cup या olympics में खेला जाता है.
26) टेनिस [Tennis] – Tennis game व्यक्तिगत या टीम स्पर्धा का होता है. इस खेल को सिंगल या डबल में खेला जाता है. इस खेल को महिला और पुरुष दोनों टेनिस खेल सकते है. इस खेल में tennis racket और Ball होती है.
27) तीरंदाजी [Archery] – धनुष से तीर का निशाना लगाया जाता है जो सटीक निशाना लगता है वह जीत जाता है.
28) गोल्फ [Golf] – यह खेल व्यक्तिगत होता है. इसमें Stick की मदद से ball को मारा जाता है. ball को मैदान पर बने होल में डालना होता है.
Also read
यह भी अवश्य पढ़ें:–
- सभी वैज्ञानिक नाम
- संज्ञा किसे कहते है। भेद, उदाहरण सहित❤️
- समास किसे कहते हैं। भेद, उदाहरण सहित
- विलोम शव्द किसे कहते है। उदाहरण
- इंद्रधनुष के रंगों के नाम ट्रिक से
- सौफ खाने के फायदे
- अदरक के फायदे
- चुकंदर खाने के फायदे
- मस्तिष्क । संरचना । कार्य
- धान का वैज्ञानिक नाम
- नीम का वैज्ञानिक नाम
- हाथी का वैज्ञानिक नाम
- गाय का वैज्ञानिक नाम
- शेर का वैज्ञानिक नाम
Comments
Post a Comment